असम के उदलगिरि जिले में रेलवे पटरियों के निकट एक शक्तिशाली परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने खराबाड़ी पुलिस थानान्तर्गत डिन्डोनपार इलाके में स्टील के एक कंटेनर में रखे विस्फोटक का पता लगाया.
सूत्रों ने बताया कि बम निष्क्रिय करने वाले सेना के विशेषज्ञों ने इस विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया.
इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. स्वतंत्रता दिवस समारोहों का बहिष्कार करने संबंधी उग्रवादी संगठनों के आह्वान के मद्देनजर राज्यभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.