scorecardresearch
 

दूसरी बार बाढ़ की चपेट में आया असम

असम के बाढ़ प्रभावित लखीमपुर और धीमाजी जिलों में रविवार को भारी बारिश होने से यह इलाका दूसरी बार बाढ़ की चपेट में आ गया.

Advertisement
X

असम के बाढ़ प्रभावित लखीमपुर और धीमाजी जिलों में रविवार को भारी बारिश होने से यह इलाका दूसरी बार बाढ़ की चपेट में आ गया.

अधिकारियों ने बताया कि ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियां रंगानदी और सिंगोरा में जल स्तर खतरनाक गति से बढ़ रहा है जिससे लखीमपुर और नाओबोइचा इलाके के 30 गांव प्रभावित हो गये हैं. द नार्थ ईस्ट इलेक्ट्रेसिटी पावर कारपोरेशन ने 30 क्यूसेक पानी छोड़ा है. इसके अलावा कल रंगानदी पन बिजली परियोजना के दरवाजे खोल दिये गये हैं. इससे दो नये जिलों में पानी भर आया है और सड़क यातायात में बाधा आई है .

Advertisement
Advertisement