लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार के नाम पर अपनी आपत्ति भर हटाई है, मुहर नहीं लगाई. दिल्ली की प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश के नाम की घोषणा भी लालू ने नहीं बल्कि मुलायम सिंह ने की थी.
जब बोलने की बारी आई तो लालू ने कहा, "जनता को भरोसा दिलाता हूं कि बिहार की लड़ाई में मैं हर तरह का घूंट पीने को तैयार हूं. हम हर तरह का जहर पीने के लिए तैयार हैं." "मैं इस सांप का फन, सांप्रदायिकता के इस कोबरा को कुचलने के लिए प्रतिबद्ध हूं," कह कर लालू ने अपनी बात पूरी की.
यूं ही तो माने नहीं लालू
गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर आरजेडी और जेडीयू की अहम बैठक से एक दिन पहले ही नीतीश कुमार के नाम की घोषणा कर दी गई.
आखिर ऐसा क्या हुआ कि लालू को जहर पीने को मजबूर होना पड़ा?
पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं
आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.