अपनी विवादास्पद यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को कांग्रेस सांसद वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने इन अटकलों के बीच पार्टी के साथ टकराव का इशारा किया कि दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के बागी पुत्र अपनी अलग पार्टी बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
श्रीकाकुलम जिले से अपनी ‘ओडारपू यात्रा’ फिर से शुरू करने वाले जगन ने कहा ‘मेरे पिता की मौत के बाद से पिछले 10 महीनों में आंध्र प्रदेश की राजनीति का स्तर गिर गया है.’ नरसन्नापेट में वाईएसआर की मूर्ति का अनावरण करते हुए जगन ने कहा ‘मैं राजनीति में अलग-थलग नहीं हूं. मैं भला अलग-थलग कैसे रह सकता हूं जब आप जैसे अनेकों लोग हमारे पीछे हैं.
यहां तक कि कुछ राजनीतिज्ञ भी मेरे बारे में अलग तरह से बात कर रहे हैं.’ जगन ने कहा ‘मैं नहीं जानता कि मेरे पिता के पीछे कितने लोग थे. मैं उम्मीद करता हूं कि वे सभी मेरे साथ रहेंगे चाहे राज्य की राजनीति कोई भी करवट क्यों नहीं ले.’