पार्टी आलाकमान की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस सांसद वाइ एस जगन मोहन रेड्डी ने अपनी विवादास्पद ‘ओदारपु यात्रा’ गुरुवार को आगे बढ़ाई. हैदराबाद से जगन फलकनुमा एक्सप्रेस से श्रीकाकुलम जिले के इचापुरम पहुंचे.
कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं और उनके प्रशंसकों ने उनकी अगवानी की. जगन ने पिता दिवंगत वाइ एस आर राजशेखर रेड्डी के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने ‘विजय वाटिका’ जा कर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी.
वर्ष 2004 के विधानसभा चुनावों से पहले राजशेखर रेड्डी ने पूरे राज्य की पदयात्रा की थी जिसके संपन्न होने पर ‘विजय वाटिका’ बनाई गई थी. जगन ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें ऐसा विशाल परिवार दिया है जिसमें पूरा आंध्रप्रदेश समाया हुआ है और इसीलिए उन्हें अकेलापन महसूस नहीं होता.
इचापुरम से जगन प्याला चंद्रम्मा के परिवार को सांत्वना देने के लिए लोड्डापुट्टी गांव गए. चंद्रम्मा का निधन पिछले साल राजशेखर रेड्डी की मौत के बाद हो गया था.