हैदराबाद यूनिवर्सिटी में मंगलवार को रोहित वेमुला मामले को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने वीसी अप्पा राव के चैंबर में घुसकर तोड़फोड़ की. राव दो महीने की छुट्टी के बाद काम पर वापस लौटे थे.
रोहित मामले में प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों छात्रों ने वीसी के दफ्तर में धावा बोल दिया और वहां रखे फर्नीचर व अन्य सामान तोड़ दिया.
Hyderabad University students protesting at VC's lodge vandalise the venue where VC Appa Rao was present. pic.twitter.com/ilx7Iszm0M
— ANI (@ANI_news) March 22, 2016
सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप
दरअसल, राव पर रोहित वेमुला को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा है. उन्होंने वेमुला और अन्य चार छात्रों को सस्पेंड किया था. जिसके बाद 17 जनवरी को वेमुला ने सुसाइड कर लिया था.
Hyderabad University students protesting at VC's lodge vandalise the venue where VC Appa Rao was present. pic.twitter.com/UEopsdOQ0q
— ANI (@ANI_news) March 22, 2016
'सही प्रॉसेस फॉलो नहीं किया'
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि अप्पा राव ने सही प्रॉसेस फॉलो नहीं किया और पांच छात्रों को सस्पेंड कर दिया. ये छात्र अंबेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन के सदस्य थे. आरोप है कि वीसी ने छात्रों को बीजेपी सांसद बंडारू दत्तात्रेय के कहने पर सस्पेंड किया था.
वहीं, वीसी दफ्तर पर हुए हंगामे के दौरान छात्र संगठन एबीवीपी और अन्य संगठनों के बीच भी झड़प हुई.