scorecardresearch
 

हावड़ा: सड़क दुर्घटना में 21 लोगों की मौत

हावड़ा जिले में एक निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर में बस में सवार कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है.

Advertisement
X

हावड़ा जिले में एक निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर में बस में सवार कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है.

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना जिले के महिसरेखा पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग छह पर रविवार शाम करीब सवा छह बजे हुई. उन्होंने कहा कि बस हावड़ा से गाडियारा शहर की ओर जा रही थी.

अस्पताल लाये गये 21 यात्रियों को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं बस में से करीब 30 लोगों को जख्मी हालत में निकाला गया है, जिन्हें अलग अलग अस्पतालों में भेजा गया है. कई को गंभीर हालत में कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया है और अन्य को हावड़ा जिला अस्पताल और उलुबेरिया अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस और दमकलकर्मी स्थानीय लोगों के साथ तलाशी और बचाव कार्य कर रहे हैं. दोनों ही वाहनों के चालकों की स्थिति के बारे में पता नहीं चला है. अपुष्ट खबरों में मृतक संख्या कम से कम 30 बतायी गयी है. रेल मंत्री ममता बनर्जी ने अस्तपाल का दौरा किया और घायलों के परिजनों से मुलाकात की. केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री मुकुल राय ने भी अस्पताल का दौरा किया और घायलों का हालचाल पूछा. राय ने बाद में अस्पताल में खराब सुविधाओं के लिए माकपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
Advertisement