चलती हुई कार बन गई चिता. दिल दहला देने वाला ये हादसा हुआ दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में. एक वैगन आर में अचानक आग लग गई. आस-पास के लोगों ने पति को बचा लिया लेकिन सीट बेल्ट में फंसी होने की वजह से पत्नी की मौके पर ही मौत गयी. ये कार पेट्रोल से चल रही थी.