जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को उम्मीद जताई कि आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में बीजेपी को कुछ सोचने के लिए बाध्य करेगी जहां विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
उमर ने मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, 'दिल्ली में आज मतदान के लिए शुभकामनाएं. आप अच्छे से वोट का इस्तेमाल करें.'
उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक दल अपने विरोधियों पर चुनाव के दिन हथकंडे अपनाने का आरोप लगाते हैं तो उससे स्पष्ट रूप से समझ आ जाता है कि क्या होने जा रहा है. जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद बीजेपी को राज्य में कुछ सोचने के लिए बाध्य करेंगे और आशा जताई कि AAP भी दिल्ली चुनाव में ऐसा ही करेगी.
उमर ने लिखा, सभी तरह से आजाद साहिब बीजेपी को जम्मू-कश्मीर में कुछ सोचने के लिए बाध्य करेंगे. आशा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) भी दिल्ली, 2015 (के चुनाव में) ऐसा ही कर रही है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता आजाद नेशनल कांफ्रेंस की मदद से राज्यसभा में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उमर ने लिखा कि जब राजनीतिक दल अपने विरोधियों पर चुनाव के दिन गलत हथकंडे अपनाने का आरोप लगाना शुरू करते हैं तब आप समझ लीजिये कि क्या होने जा रहा है.
(इनपुट: भाषा)