दिल्ली में मतदान के दिन मंगोलपुरी से बीजेपी प्रत्याशी सुरजीत कुमार को हिरासत में लिया गया है. शनिवार को शराब बांटने के आरोप में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.
खबरों के मुताबिक, तड़के 3:30 बजे सुरजीत कुमार शराब बांटते हुए पकड़े गए. बताया जा रहा है कि सुरजीत अपनी कार में शराब की कई बोतलों के साथ रंगे हाथों पकड़े गए. जब उन्हें हिरासत में लिया गया तब वह डी ब्लॉक में शराब बांट रहे थे.
खबरों के मुताबिक, जब पुलिस ने उन्हें शराब बांटते हुए देखा तो वह कार से बाहर आ गए और एक स्थानीय निवासी के घर में घुस गए.
BJP candidate from Mangolpuri arrested for carrying liquor bottles in his car? Shudn't his candidature be cancelled?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2015
आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर पूछा है कि अगर वह दोषी हैं तो क्या उनकी उम्मीदवारी रद्द नहीं होनी चाहिए. गौरतलब है कि 2013 विधानसभा चुनाव में मंगोलपुरी से AAP प्रत्याशी राखी बिडलान ने जीत दर्ज की थी.