scorecardresearch
 

शराब बांटने के आरोप में हिरासत में लिए गए मंगोलपुरी से BJP उम्मीदवार

दिल्ली में मतदान के दिन मंगोलपुरी से बीजेपी प्रत्याशी सुरजीत कुमार को हिरासत में लिया गया है. शनिवार को शराब बांटने के आरोप में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.

Advertisement
X
BJP candidate Surjeet Kumar
BJP candidate Surjeet Kumar

दिल्ली में मतदान के दिन मंगोलपुरी से बीजेपी प्रत्याशी सुरजीत कुमार को हिरासत में लिया गया है. शनिवार को शराब बांटने के आरोप में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.

खबरों के मुताबिक, तड़के 3:30 बजे सुरजीत कुमार शराब बांटते हुए पकड़े गए. बताया जा रहा है कि सुरजीत अपनी कार में शराब की कई बोतलों के साथ रंगे हाथों पकड़े गए. जब उन्हें हिरासत में लिया गया तब वह डी ब्लॉक में शराब बांट रहे थे.

खबरों के मुताबिक, जब पुलिस ने उन्हें शराब बांटते हुए देखा तो वह कार से बाहर आ गए और एक स्थानीय निवासी के घर में घुस गए.

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर पूछा है कि अगर वह दोषी हैं तो क्या उनकी उम्मीदवारी रद्द नहीं होनी चाहिए. गौरतलब है कि 2013 विधानसभा चुनाव में मंगोलपुरी से AAP प्रत्याशी राखी बिडलान ने जीत दर्ज की थी.

Advertisement
Advertisement