गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस और एफआरआरओ से तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के फरार होने के मामले में रिपोर्ट मांगी है. ये आतंकवादी नगर स्थित अस्पताल ले जाने के दौरान फरार हो गए थे.
सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने हिरासत केंद्रों के साथ-साथ विदेशियों की ट्रांजिट हिरासत के लिए सुरक्षा प्रबंधों को बढ़ाने के लिए कदम सुनिश्चित करने को कहा. लालकिला के पास विस्फोट के सिलसिले में 9 साल पहले गिरफ्तार किए गए अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद सादिक और रफाकत अली को पाकिस्तान भेजा जाना था.
उन्होंने अपनी जेल की सजा पूरी कर ली थी. वे शुक्रवार को फरार हो गये. इसके चलते अधिकारियों को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा और राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों में अलर्ट घोषित करना पड़ा. दिल्ली पुलिस ने इन तीनों के बारे में सूचना देने वालों को 50 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की. भागने के बाद दिल्ली पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत रोक आदेश का उल्लंघन करने के लिए नया मामला दर्ज किया.