अस्पताल ले जाते समय फरार हुए तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के बारे में सूचना देने वाले के लिए दिल्ली पुलिस ने आज पचास हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की. पुलिस ने पहचान के लिए तीनों आतंकवादियों की तस्वीरें भी जारी की हैं.
नौ साल पहले लाल किले के समीप हुए विस्फोटों के सिलसिले में अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद सादिक और रफाकत अली को गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों की सजा की अवधि पूरी हो चुकी है और इन्हें पाकिस्तान प्रत्यर्पित किया जाना था. शुक्रवार को ये तीनों आतंकवादी अस्पताल ले जाते समय फरार हो गए.
इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया ‘‘हमने तीनों आतंकवादियों में से एक के भी बारे में सूचना देने वाले को 50 हजार रूपये का इनाम देने का ऐलान किया है. उनकी तस्वीरें भी हमने जारी की हैं.’’ ये तीनों आतंकवादी 30 अक्तूबर 2000 को रोहतक और दिल्ली से पांच अन्य पाकिस्तानी नागरिकों के साथ गिरफ्तार किए गए थे. इनके पास से हथियार, 17 किग्रा आरडीएक्स, 50 किग्रा हेरोइन और अन्य गोलाबारूद बरामद किया गया था.