गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट 2017-18 में यह जानकारी दी गई है कि नक्सल समस्या की स्थिति चिंता का विषय होने के बावजूद, हाल के वर्षों में नक्सल समस्या में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2011 में इस समस्या में कमी आनी शुरू हुई थी जो कि वर्ष 2017 में भी जारी रही. बीते 4 वर्षों के दौरान नक्सली समस्या के हिसाब से देशभर में अभूतपूर्व सुधार हुआ है. वर्ष 2013 की तुलना में वर्ष 2017 में हिंसक घटनाओं में 20% की कमी आई है.
वहीं वामपंथी उग्रवाद से संबंधित मौतों में 33.8% की कमी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2016 की तुलना में वर्ष 2017 में हिंसा की घटनाओं में 13.4 प्रतिशत की कमी आई है. इसके परिणाम स्वरूप भारत सरकार की लगातार विकास से संबंधित जो योजनाएं रही वह काफी कारगर रही हैं.
गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 373 नक्सली घटनाएं हुई हैं जिसमें 130 मौतें हुईं जो कि सर्वाधिक हैं. इसके बाद झारखंड में 251 घटनाएं हुई हैं जिनमें 56 मौतें हुईं. वहीं अगर बिहार की बात करें तो 99 घटनाओं में 22 लोगों की मौतें हुई हैं. छत्तीसगढ़ के नक्सली गतिविधियों का गढ़ होने के बावजूद यहां हिंसा की घटनाओं में 5% की कमी दर्ज की गई है. नक्सली उग्रवाद के परिदृश्य में सुधार के लिए नक्सली उग्रवाद प्रभावित राज्यों में सुरक्षाबलों की भारी मौजूदगी और उनकी क्षमता में वृद्धि को कहा जा सकता है.
हाल ही में गृह मंत्रालय ने ये जानकारी दी थी कि देश में नक्सली गतिविधियों में जहां कमी आई है वहीं नक्सलियों का इलाका भी घटा है. गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक नक्सल प्रभावित देश के 126 जिलों में से सरकार ने 44 जिलों को नक्सल मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया है. देश में अब केवल 82 जिले बचे हैं जो नक्सल प्रभावित हैं. हालांकि गृह मंत्रालय की रिपोर्ट की मानें तो इसमें नए 8 जिलों को नक्सल प्रभावित इलाकों में शामिल किया गया है. सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 35 से घटकर 30 पहुंच गई है.
आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक जो 44 जिले नक्सल प्रभावित जिलों की सूची से हटे हैं उनमें आंध्र प्रदेश के 3 जिले (प्रकाशम, कर्नूल, अनंतपुर), छत्तीसगढ़ के 3 जिले (सरगुजा, कुरिया, और जसपुर शामिल है), वहीं झारखंड के 2 जिले हैं जो नक्सल प्रभावित जिलों की लिस्ट से हटाये गए हैं (देवघर, पाकुड़). 44 जिलों में सबसे ज्यादा तेलंगाना से 19 जिलों नक्सल प्रभावित जिलों से हटाया गया है.