महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के बाद सरकार कुछ ठोस कदम उठाने जा रही है. दिल्ली के थानों में अब पहले से ज्यादा महिला पुलिसकर्मी होंगी. महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की जांच तेजी से की जाएगी. इन अहम कदमों की जानकारी गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. शिंदे ने कहा कि नए कानूनों को जल्द से जल्द बनाया और लागू किया जाएगा.
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सभी राज्यों के डीजीपी संग बैठक की. इस बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि किस तरह महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. गृहमंत्री ने बताया कि इसके लिए कठोर और ठोस कदम उठाए जाने के प्रावधान किए गए हैं. शिंदे ने कहा, महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के मामलों में अब से अधिक तेजी से जांच होगी.
इसके अलावा दिल्ली के हर थाने में दो महिला सब इंस्पेक्टर की तैनाती की जाएगी. शिंदे ने बताया कि थानों में महिला कांस्टेबलों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा. हर थाने में 10 महिला कांस्टेबल की संख्या 10 हो सकती है. शिंदे ने कहा कि पुलिस में 2508 महिला पुलिसकर्मियों की नई भर्ती की जा सकती है.
नाबालिग की उम्र सीमा घटेगी!
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि अपराध में लिप्त नाबालिगों की उम्र सीमा घटाए जाने पर विचार किया जा सकता है. यदि जरूरत महसूस की गई तो इस सीमा को 18 से घटाकर 16 भी जा सकता है. शिंदे ने लोगों से अपील की कि वे कड़े कानून बनाने में मदद करें. उन्होंने लोगों से सुझाव भी मांगे.