महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सभी राज्यों को नोटिस भेजा है. साथ ही सुरक्षा सुरक्षा इंतजामों पर सुप्रीम कोर्ट ने 4 हफ्ते में मांगा जवाब है. कोर्ट ने ये नोटिस एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान जारी किए हैं.
याचिकाकर्ता मुकुल कुमार ने महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट से दखल देने की मांग की है. याचिका में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई सुझाव भी दिए गए हैं.
याचिकाकर्ता ने गुजारिश की थी कि अदालत इस सिलसिले में केंद्र सरकार के साथ-साथ दिल्ली, यूपी और हरियाणा की राज्य सरकारों को भी निर्देश जारी करे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले के व्यापक स्वरूप को देखते हुए केंद्र के साथ-साथ देश की सभी राज्य सरकारों को नोटिस भेजने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने सभी सरकारों को नोटिस का जवाब देने के लिए चार हफ्ते का समय दिया है.