scorecardresearch
 

कश्मीर में बिगड़ते हालात ने बढ़ाई टेंशन, MHA में राजनाथ कर रहे हाई लेवल मीटिंग

इस हाई लेवल मीटिंग में गृह सचिव के साथ ही आईबी और रॉ के चीफ भी हिस्सा ले रहे हैं. गृह मंत्री की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधि‍कारी भी शामिल हैं.

Advertisement
X
गृह मंत्री राजनाथ सिंह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह

जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद बिगड़े हालात पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में कश्मीर हिंसा की ताजा स्थि‍ति के साथ ही आगे हालात को बेहतर बनाने पर चर्चा हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, इस हाई लेवल मीटिंग में गृह सचिव के साथ ही आईबी और रॉ के चीफ भी हिस्सा ले रहे हैं. गृह मंत्री की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधि‍कारी भी शामिल हैं.

11 जगहों पर कर्फ्यू, 1200 जवान तैनात
गौरतलब है कि शुक्रवार देर शाम बुरहान को ढेर करने के बाद से ही घाटी में पैदा हुई तनावपूर्ण स्थिति अभी भी बनी हुई है. भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या 23 हो गई है, जबकि 300 से ज्यादा घायल हैं. तनाव के बाद श्रीनगर में 11 जगहों पर कर्फ्यू है. 1200 अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, वहीं अमरनाथ यात्रा पर गए तीर्थ यात्रियों ने वापस अपने घर लौटना शुरू कर दिया है.

Advertisement

रविवार को भी बुलाई थी बैठक
इससे पहले रविवार को भी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के हालात पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी. बैठक में गृह सचिव, संयुक्त सचिव (कश्मीर डिवीजन), आईबी चीफ और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए. जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी कैबिनेट की बैठक बुलाई और हालातों की समीक्षा की. गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी उनकी फोन पर बात हुई.

Advertisement
Advertisement