scorecardresearch
 

नॉर्थ ईस्ट राज्यों के गवर्नर और सीएम से अगले महीने मुलाकात करेंगे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह 3 और 4 अगस्त को नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (NEC) के तहत आने वाले राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों से गुवाहाटी में मुलाकात करेंगे.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो Aajtak.in)
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो Aajtak.in)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने दो दिन की असम यात्रा पर जाएंगे. बाढ़ से प्रभावित असम के इस दौरे के दौरान शाह 3 और 4 अगस्त को नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (NEC) की मीटिंग में शिरकत करेंगे. वह पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे.

गृह मंत्री, मुख्यमंत्रियों से राज्यों की सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही विकास के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे. गृह मंत्री शाह नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (NEC) के तहत आने वाले राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों से गुवाहाटी में मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि एनईसी का जुलाई 2018 में पुनर्गठन किया गया था.

पुनर्गठन के दौरान यह प्रावधान किया गया कि गृह मंत्री एनईसी का पदेन अध्यक्ष होगा. अध्यक्ष होने के नाते अमित शाह एनईसी की बैठक में शिरकत करने जा रहे हैं. इस नए ढांचे के अस्तित्व में आने के बाद पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एनईसी के उपाध्यक्ष हैं. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम काउंसिल के सदस्य राज्य हैं.

Advertisement

काउंसिल के 8वें सदस्य के रूप में 2002 में सिक्किम को भी शामिल किया गया था. यह काउंसिल एक तरह से क्षेत्र के विकास के लिए योजाओं के निर्माण का कार्य करता है. बता दें कि असम इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है. वहीं पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी बरसात के मौसम में भूस्खलन की समस्या से जूझते हैं.

भौगोलिक दृष्टि से दुष्कर संरचना वाले इन राज्यों को बरसात के मौसम में कई समस्याएं झेलनी पड़ती हैं. ऐसे में गृह मंत्री का यह दौरा न सिर्फ इसलिए महत्वपूर्ण है कि पूर्वोत्तर को लेकर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एजेंडा तय होगा. बल्कि इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि आपदा कि घड़ी में क्या वह किसी विशेष पैकेज का ऐलान करेंगे.

Advertisement
Advertisement