scorecardresearch
 

सोनिया गांधी के नाम से फोन पर अटॉर्नी जनरल वाहनवती को मिली धमकी!

सोनिया गांधी की आवाज में देश के अटार्नी जनरल को धमकाने का मसला तूल पकडने लगा है. अब अटार्नी जनरल जी वहानवती अगले कुछ दिनों में इस मसले में बाकायदा मामला दर्ज करायेगे ताकि पूरी साजिश का खुलासा हो सके.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

सोनिया गांधी की आवाज में देश के अटार्नी जनरल को धमकाने का मसला तूल पकड़ने लगा है. अब अटार्नी जनरल जी वाहनवती अगले कुछ दिनों में इस मसले में बाकायदा मामला दर्ज करायेंगे ताकि पूरी साजिश का खुलासा हो सके.

जब सोनिया गांधी इलाज के लिए देश से बाहर गई थीं तो किसी ने उनकी आवाज बनाकर देश के सबसे बड़े वकील कहे जाने वाले अटार्नी जनरल जी वाहनवती को फोन किया था. फोन करने वाले ने खुद को सोनिया गांधी बता कर वाहनवती से कहा था, 'आपके पास बहुत काम है इसलिए आप ठीक तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं. कई मामलों में सरकार की किरकिरी हुई है और अगर हो सके तो आप पद से हट जायें.'

वाहनवती ने जब इस फोन की सच्चाई जानने की कोशिश की तो पता चला कि सोनिया गांधी ने ऐसा कोई फोन ही नहीं किया है. इस मामले पर कांग्रेस प्रवकता मीम अफजल का कहना है कि मामले की जांच होनी चाहिये. सोनिया गांधी इस तरह किसी को फोन नहीं करती हैं.

Advertisement

पहले ये मामला जांच के लिए दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के पास गया और वहां से इसे साइबर सेल के पास भेज दिया गया. फोन करने वाली महिला की पहचान कर ली गयी है. वह एक सरकारी विभाग मे नौकरी करती है. इस मसले मे एक कांग्रेसी नेता का भी नाम आ रहा है. पुलिस इस मसले की जांच कर रही है. पूरा खुलासा तभी होगा जब मामले की अधिकारिक एफआईआर दर्ज होगी.

Advertisement
Advertisement