scorecardresearch
 

हीलियम गुब्बारे से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को पहुंचा था नुकसान

राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान आकषर्ण का केंद्र रहे हीलियम से भरे एयरोस्टेट को जब उपर उठाया जा रहा था तो उससे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को भारी नुकसान पहुंचा.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान आकषर्ण का केंद्र रहे हीलियम से भरे एयरोस्टेट को जब उपर उठाया जा रहा था तो उससे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की सतह पर काफी दबाव पड़ा और इससे हुए नुकसान की भरपाई करने के लिये आयोजकों को सुरक्षा बलों की मदद लेनी पड़ी.

सूत्रों ने कहा कि गुब्बारे को जब उपर उठाया गया तो उससे रिक्त हुए गड्ढे जैसे स्थान को भरने के लिये करीब 80 ट्रक रेत का इस्तेमाल करना पड़ा. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों ने रात भर की कड़ी मशक्कत की ताकि स्टेडियम में फिर सुंदरता लायी जा सके.

44 करोड़ की लागत वाले इस एयरोस्टेट को अपनी तरह का सबसे बड़ा हीलियम गुब्बारा करार दिया गया था. उद्घाटन और समापन समारोह के दौरान यह एयरोस्टेट सतह से 15 मीटर उपर उठकर एक बड़ी स्क्रीन में तब्दील हो गया था.

एयरोस्टेट को उपर उठाने के चलते हुए नुकसान के बारे में राष्ट्रमंडल खेलों की व्यवस्थाओं से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों की कड़ी मेहनत का नतीजा था जिसकी बदौलत हम अपना काम समय पर पूरा कर पाये.’

Advertisement
Advertisement