जिस हेलीकॉफ्टर सहित आंध्र प्रदेश के सीएम राजशेखर रेड्डी लापता हुए हैं, वो हादसे का शिकार नहीं हुआ है. यह दावा किया है एपी एवियेशन ने. वहीं दूसरी ओर रेड्डी के हेलीकॉप्टर की खोज में सीआरपीएफ के 5 बटालियन को लगया गया है. सीआरपीएफ कुर्नूल और कडप्पा के जंगलों में सीएम की तलाश करेंगे. चित्तूर जाने के क्रम में सुबह 9.35 बजे से सीएम का हेलीकॉप्टर लापता है. सीएम का हेलीकॉप्टर सुबह 8.35 में बेगमपेट से उड़ान भरा था. सीएम के साथ उस विमान में पांच लोग सवार थें.
खोज में निकले 11 हेलीकॉप्टर
सीएम के हेलीकॉप्टर की तलाश में 11 हेलीकॉप्टर लगाया गया है. इसके साथ ही सीआरपीएफ के 5 बटालियन को भी सर्च अभियान में लगा दिया गया है. खोज में जुटे 11 हेलीकॉप्टर में एक मानवरहित विमान भी शामिल है. सरकार ने आम जनता से भी खोज में सहयोग करने की अपील की है. खराब मौसम और अंधेरा बढ़ने के साथ ही खोज अभियान में कठिनाई आनी शुरू हो गई है. वायु सेना के विमान और वन विभाग के कर्मचारी भी इस अभियान में जुटे हुए हैं. गृहमंत्रालय पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.
प्रधानमंत्री ने ली जानकारी
इसबीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी मामले की पूरी जानकारी ली. राज्य सचिव ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री को विस्तृत जानकारी दे दी गई है. गृहमंत्री ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर मामले पर नजर रखे हुए हैं. सोनिया गांधी ने केंद्रीय कानून मंत्री एम वीरप्पा मोइली और प्रधानमंत्री कायरालय में राज्य मंत्री पृथ्वी राज चव्हाण को हैदराबाद पहुंचने का निर्देश दिया है.
उड़ने लायक नहीं था हेलीकॉप्टर
उधर डीजीसीए ने कहा है कि 'बेल-430' जिस पर सीएम सवार थे वह उड़ने की स्थिति में नहीं था. पिछले दो वर्षों से इसके रख रखाव पर ध्यान नहीं दिया गया था बावजूद इसके इसका उपयोग किया गया.
बेल 430 हेलीकॉफ्टर की योग्यता पर सवाल
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई .एस. राजशेखर रेड्डी को लेकर उड़ान भरने के बाद लापता हुए बेल 430 हेलीकॉप्टर की उड़ान भरने की योग्यता पर इन खबरों के बीच सवाल खड़े हो गये हैं कि इसमें पहले भी समस्या आ चुकी है, लेकिन डीजीसीए ने कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है कि हेलीकॉप्टर उड़ान भरने में सक्षम नहीं था. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि हेलीकॉप्टर के लिए जरूरी लाइसेंस का नियमित तौर पर नवीनीकरण किया गया था. जब बेल कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने नाम न जाहिर होने की शर्त
पर कहा कि सभी विमानों के लिए तकनीकी अनुपालन के आधार पर हर साल लाइसेंस का नवीनीकरण अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा फ्लाइट इंजीनियरों को जरूरी देखभाल करने के बाद प्रतिदिन के आधार पर दस्तावेजों पर दस्तखत करने होते हैं. हैदराबाद में मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि इस विशेष विमान में नियमित तौर पर तकनीकी समस्या देखने में आ रही थी इसलिए फिलहाल इसका इस्तेमाल पायलटों के प्रशिक्षण के लिए किया जा रहा था.
चिदंबरम ने हालात की जानकारी सोनिया को दी
इस बीच केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के लापता हेलीकाप्टर की तलाश के लिये किये जा रहे प्रयासों से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अवगत कराया. रेड्डी का विमान आज सुबह करीब साढे आठ बजे हैदराबाद से चित्तूर के लिये रवाना हुआ था लेकिन उडान भरने के करीब एक घंटे बाद ही उसका नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. समझा जाता है कि चिदम्बरम ने सोनिया गांधी को देर शाम तक किये गये सभी प्रयासों की जानकारी दी.
खराब मौसम के कारण हेलीकॉफ्टरों से तलाशी रोकी गई
चिदम्बरम से संवाददाताओं को बताया कि खराब मौसम और धीमी रोशनी के कारण हेलीकाप्टरों और विमानों द्वारा की जा रही रेड्डी के हेलीकाप्टर की खोज कुछ समय के लिये रोक दी गयी है. कल दिन निकलते ही हेलीकाप्टर तलाशी अभियान शुरु कर देंगे. उन्होंने कहा कि वन एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा की जा रही तलाश का काम हालांकि जारी रहेगा. ये अधिकारी उन स्थानों पर तलाश कर रहे हैं जहां उनका मानना है कि हेलीकाप्टर को अंतिम बार देखा गया होगा. उन्होंने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी सडक मार्ग से चल कर हेलीकाप्टर की तलाश के लिये बढ रहे हैं. {mospagebreak}
तलाशी के लिए सुखोई लड़ाकू विमान की मदद
वहीं रेड्डी के लापता हेलीकॉप्टर का पता लगाने के लिए वायु सेना ने रडार युक्त सुखोई लड़ाकू जेट विमान को लगाया है. इस विमान में ऐसे उपकरण हैं जो उस भूभाग की बेहतर तस्वीर प्राप्त कर सकते हैं. वायु सेना के एक अधिकारी ने यहां कहा कि वायुसेना ने एसयू 30 एमकेआई लडाकू विमान को तलाशी के काम में लगाया है. इस विमान में सिंथेटिक एपरचर रेडार तैनात है जो लापता हेलीकाप्टर का पता लगाने के लिये उस भूभाग की बेहतर तस्वीर प्राप्त कर सकता है. एसयू 30 एमकेआई लडाकू विमान को उसके तलाशी अभियान के दौरान हवा से हवा में ही ईंधन भरने की सुविधा भी प्रदान की जायेगी ताकि जब जरूरत पडे उसे ईंधन मिल जाये. इससे विमान को काफी समय तक अपना तलाशी अभियान चलाने में मदद मिलेगी क्योंकि यह विमान दिन और रात दोनों समय अपना काम कर सकता है.
अमेरिका से मदद लेने की कोशिश
आंध्र प्रदेश सरकार उस क्षेत्र का वास्तविक उपग्रह चित्र लेने के लिए अमेरिकी रक्षा विभाग से मदद लेने की कोशिश कर रही है जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लापता हो गया है. प्रदेश के मुख्य सचिव ने इसकी जानकारी दी.
कुर्नूल के जंगलों में जवान करेंगे सघन तलाशी
आंध्र प्रदेश के नक्सल प्रभावित कुर्नूल जिले के घने जंगलों में प्रदेश के मुख्यमंत्री का पता लगाने के लिए सुरक्षा बल सघन तलाशी अभियान चलायेंगे. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों के जवानों को पड़ोसी राज्यों छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से बुलाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इन जवानों के पहले जत्थे के जल्दी ही मौके पर पहुंचने की संभावना है.
मानव रहित विमान भी जुटा तलाशी में
आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव ने कहा है कि नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी का मानव रहित विमान प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के हेलीकॉप्टर का पता लगाने के काम में लगाया गया है. सिकंदराबाद के हाकिमपेट एयर कमान के दो हेलीकाप्टरों को खराब मौसम के चलते वापस लौटना पड़ा जबकि बैंगलूर एयर कमान के तीन और नेल्लोर का एक निजी हेलीकाप्टर मुख्यमंत्री के लापता हेलीकाप्टर की तलाश में लगा हुआ है. रक्षा मंत्रालय के एक विमान को भी तलाशी अभियान में लगाया गया है.
शाम 4.00 बजे
राज्य के वित्त मंत्री के रोसैया ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर मुख्यमंत्री के बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही. सूर्यास्त जैसे जैसे करीब आता जा रहा है, लापता हेलीकाप्टर का तलाश अभियान का समय खत्म होता जा रहा है. गृहमंत्री पी चिदंबरम व्यक्तिगत रूप से दिल्ली से स्थिति पर नजर बनाए हुए है. कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने रेड्डी के हेलीकाप्टर के लापता होने पर चिंता जताई है और वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.