पूरे उत्तर भारत में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. दिल्ली में यमुना भी उफान पर है. यमुना का जलस्तर 206 मीटर के पार हो चुका है. पुराने लोहे के पुल के ट्रैफिक भी रोक दिया गया है.
नीतीश कुमार लेंगे विश्वास मत
नीतीश कुमार बुधवार को फिर विश्वास मत लेंगे. विश्वास मत से पहले आरजेडी विधानसभा के बाहर विरोध कर सकता है.
आडवाणी से मिलेंगे मोहन भागवत
आरएसएस चीफ मोहन भागवत लाल कृष्ण आडवाणी से मिलेंगे. बीजेपी में मची हलचल के बाद इस मीटिंग का बहुत महत्व है.
पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी साउथ अफ्रीका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. इस मैच के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को मैच रेफरी नियुक्त किया गया है.
वर्ल्ड लीग हॉकी में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से
एफआईएच वर्ल्ड लीग के तीसरे राउंड के क्वॉर्टर फाइनल में बुधवार को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. वर्ल्ड लीग का अगला राउंड 29 जून से सात जुलाई तक मलयेशिया में होगा, जिसमें टॉप छह टीमें हिस्सा लेंगी.