scorecardresearch
 

भारी वर्षा के चलते प्रशासन ने कलेक्टरों को सचेत किया

मध्यप्रदेश में जारी भारी वर्षा के बीच प्रशासन ने सभी कलेक्टरों को सचेत किया है. वहीं राजगढ़ जिले में नेवज नदी में बाढ़ के कारण 20 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश में जारी भारी वर्षा के बीच प्रशासन ने सभी कलेक्टरों को सचेत किया है. वहीं राजगढ़ जिले में नेवज नदी में बाढ़ के कारण 20 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, पिछले 36 घंटों से राजगढ़ जिले में भारी वर्षा का व्यापक असर हुआ है और जिले के अनेक गांव पानी से घिर गये हैं. जीरापुर तहसील में 15 फुट की ऊंचाई पर स्थित गांध पुरा गांव चारों तरफ छापी नदी से घिर गया है. निचले हिस्से में रहने वाले परिवारों को हटा दिया गया है.

सूत्रों के अनुसार, राजगढ़ तहसील के डुबली और डुलेनी गांव में पानी भरने के कारण 50 परिवारों को पालीटेक्निक कालेज में ठहराया गया है. इन गावों में चोतरा बांध के कारण पानी भर गया है. सुरक्षित स्थानों पर ठहराये गये लोगों के खाने पीने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement