केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को सांसद पद की शपथ ली. दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने संस्कृत में शपथ ली. इसके अलावा केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने कन्नड़ में, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने गुरमुखी में और केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने मराठी में शपथ ली.
सबसे पहले सदन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद पद की शपथ ली. इसके बाद उन कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली, जो लोकसभा के सदस्य हैं. सभी को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार खटिक ने शपथ दिलाई है.
Delhi: Union Ministers and BJP MPs Dr Harsh Vardhan and Dr Jitendra Singh took oath in Sanskrit and Dogri, respectively, as members of 17th Lok Sabha. pic.twitter.com/Rrx1OpzYq8
— ANI (@ANI) June 17, 2019
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और सात बार सांसद रहे वीरेंद्र कुमार ने सोमवार को 17वीं लोकसभा के प्रो टेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री तथा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री थे. वह मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सात बार सांसद रहे हैं. वे 11वीं, 12वीं, 13वीं और 14वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं.
प्रोटेम स्पीकर लोकसभा के नियमित स्पीकर (अध्यक्ष) के चुने जाने तक अस्थाई व्यवस्था है. बुधवार को नए स्पीकर के चुने जाने से पहले वीरेंद्र कुमार सोमवार और मंगलवार को लोकसभा के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाएंगे.
बहरहाल, मोदी सरकार 2.0 की संसदीय परीक्षा शुरू हो चुकी है. 17वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हुआ. इस दौरान नए सांसदों की शपथ दिलाई जा रही है. लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर सत्ता में भारतीय जनता पार्टी चाहेगी कि इस सत्र में बजट के अलावा अन्य अटके हुए विधेयकों को पास करा सके. वीरेंद्र कुमार ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली, जो कि सांसदों को शपथ दिलाएंगे. 17 जून से शुरू होकर ये सत्र 26 जुलाई तक जारी रहेगा, तो वहीं 5 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा.