विश्व हिन्दू परिषद के फायरब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि हिंदुओं के हक की बात करना मेरे लिए गुनाह बना. तोगडिया ने कहा कि मैंने कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया है.
आज तक के साथ एक खास मुलाकात में तोगड़िया ने कहा है कि मेरी लोकप्रियता की वजह से केस दर्ज हुआ. तोगड़िया ने कहा कि उस सभा में 50 हजार लोग आए थे और मैंने कुछ गलत नहीं कहा.
नरेंद्र मोदी से जुड़े सवाल पर तोगड़िया ने कहा कि नरेंद्र मोदी के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं और मैं मोदी के साथ हूं.
तोगड़िया ने कहा कि दुर्भावना से प्रेरित मामलों में मुझे फंसाने के सतत राजनीतिक प्रयास किये जा रहे हैं ताकि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण समेत हिन्दुओं से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों से देश का ध्यान बांटा जा सके.
महाकुंभ आयोजन में विहिप के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे तोगड़िया का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब महाराष्ट्र के नांदेड जिले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया.
इसके कुछ ही सप्ताह पहले आंध्रप्रदेश में उनके खिलाफ ऐसा ही मामला दर्ज किया गया था. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि उनके खिलाफ मामला दर्ज करके यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि मेरी ओर से देश के वोट लोलुप लोगों द्वारा हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अन्याय के विषय को नहीं उठाया जा सके.
कांग्रेस या यूपीए का नाम लिये बिना तोगड़िया ने कहा कि जो लोग हिन्दुओं को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते हैं उन्होंने मेरे खिलाफ ऐसे मामले दर्ज किये हैं.