एक शीर्ष बांग्लादेशी मंत्री ने प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा को युगांतरकारी बताया. दिलिप बरूआ ने उम्मीद जताई कि शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान किए गए करार क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास में युगांतरकारी भूमिका निभाएंगे.
उन्होंने भारतीय उच्चायुक्त रजीत मित्तर के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही. मित्तर उनसे मिलने गए थे. भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि बांग्लादेशी प्रधानमंत्री की भारत यात्रा ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच सामाजिक आर्थिक सहयोग को बढ़ाने में अवसरों की एक नयी खिड़की खोलेगी.