scorecardresearch
 

हाशिम अमला बने ‘मैन ऑफ द मैच’

नाबाद 253 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट पर 558 रन का स्कोर देने वाले ‘मैन आफ द मैच अमला’ ने इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक बताया. उन्होंने कहा, ‘यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है.

Advertisement
X

नाबाद 253 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट पर 558 रन का स्कोर देने वाले ‘मैन आफ द मैच अमला’ ने इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक बताया. उन्होंने कहा, ‘यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है. मैं क्रीज पर उतरा तब छह रन पर दो विकेट गिर चुके थे. दबाव जरूर था लेकिन मैने तय कर लिया था कि पारी के सूत्रधार की भूमिका निभानी है.’ कैलिस के साथ 340 रन की रिकार्ड साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘हम दोनों एक दूसरे के पूरक की भूमिका निभा रहे थे. हमारा तालमेल अच्छा था और यही वजह है कि इतने रन जोड़ सके.’

उधर नागपुर टेस्ट में शानदार पारी की जीत दर्ज करने वाली अफ्रीकी टीम के विजयी कप्तान स्मिथ ने जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘अमला, कैलिस और डेल ने बेहतरीन खेल दिखाया. मैं श्रेय पूरी टीम को देना चाहूंगा. हमें टीम प्रयासों के दम पर जीत मिली. पिछले दो सप्ताह हमारे लिये काफी जज्बाती रहे और खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाकर सभी के भरोसे को सही साबित किया.’

Advertisement
Advertisement