scorecardresearch
 

क्‍या मुसलमान बन गए हंस राज हंस?

मशहूर सूफी सिंगर हंस राज हंस के इस्‍लाम कबूल करने की खबर है. पाकिस्‍तानी मीडिया में किए जा रहे दावों के मुताबिक हंस राज हंस ने इस्‍लाम कबूल कर लिया है और उन्‍होंने मदीना जाने की इच्‍छा जताई है. संगीत की दुनिया में वे हंसराज हंस के नाम से ही काम करेंगे लेकिन अब उनका नाम मोहम्मद यूसुफ होगा.

Advertisement
X
हंस राज हंस
हंस राज हंस

मशहूर सूफी सिंगर हंस राज हंस के इस्‍लाम कबूल करने की खबर है. पाकिस्‍तानी मीडिया में किए जा रहे दावों के मुताबिक हंस राज हंस ने इस्‍लाम कबूल कर लिया है और उन्‍होंने मदीना जाने की इच्‍छा जताई है. संगीत की दुनिया में वे हंसराज हंस के नाम से ही काम करेंगे लेकिन अब उनका नाम मोहम्मद यूसुफ होगा.

'पाकिस्‍तान अफेयर्स' और 'यू न्‍यूज टीवी' समेत कई वेबसाइटों ने दावा किया है कि कई दिनों से इस्‍लामिक साहित्‍य का अध्‍ययन कर रहे हंस राज की आस्‍था इस्‍लाम के मूल्‍यों के प्रति बढ़ी और उन्‍होंने यह धर्म कबूल कर लिया.

हंस राज हंस की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन उनके बेटे नवराज हंस ने इस खबर को बेबुनियाद करार देते हुए कहा है कि उनके पिता ने ऐसा कुछ नहीं किया है. नवराज ने कहा कि उनके पिता जालंधर में ही हैं. तबीयत खराब होने की वजह से वो किसी से बात नहीं कर रहे हैं.

हंस राज ने 2009 के लोकसभा चुनाव में जालंधर सीट से अकाली दल के उम्‍मीदवार के तौर पर सियासत की दुनिया में किस्‍मत आजमाने की कोशिश की थी लेकिन कांग्रेस उम्‍मीदवार को कड़ी टक्‍कर देने के बाद भी हार गए. नुसरत फतेह अली खान के साथ 'कच्चे धागे' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हंस ने 'नायक', 'ब्लैक', 'बिच्छू' सहित दर्जनों फिल्मों के लिए गीत गाए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मशहूर म्‍यूजिक कम्‍पोजर इलैयाराजा के छोटे बेटे युवान शंकर राजा ने एक ट्वीट कर बताया कि उन्‍होंने इस्‍लाम कबूल कर लिया है. युवान ने करीब 100 फिल्‍मों के लिए म्‍यूजिक कम्‍पोज किया है.

Advertisement
Advertisement