scorecardresearch
 

कद में सबसे छोटी, हौसले में बड़ी, हैप्पी बर्थडे ज्योति

आज ज्योति अमगे का जन्मदिन है. ज्योति दुनिया की सबसे कम कद की जीवित महिला हैं. अपनी इस खूबी या कहें कि शारीरिक अवस्था के चलते उन्हें कई एक्टिंग ऑफर भी मिले हैं.

Advertisement
X

आज ज्योति अमगे का जन्मदिन है. ज्योति दुनिया की सबसे कम कद की जीवित महिला हैं. अपनी इस खूबी या कहें कि शारीरिक अवस्था के चलते उन्हें कई एक्टिंग ऑफर भी मिले हैं.

ज्योति का जन्म 16 दिसंबर 1993 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ. जब वह साल 2011 में 18 साल की हुईं ,तो गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड ने आधिकारिक तौर पर सबसे कम कद की महिला घोषित किया. उस वक्त उनकी ऊंचाई 2 फुट 6 सेंटीमीटर थी. उनके कम कद की वजह है एक हॉर्मोनल गड़बड़ी, जिसे मेडिकल साइंस की भाषा में एकॉनड्रॉपलेसिया कहते हैं.

2009 में ज्योति के ऊपर एक डॉक्युमेंट्री बनी थी. इसका नाम था बॉडी शॉक, टू फीट टॉल टीन. वह बिग बॉस 6 में भी बतौर गेस्ट नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्हें अमेरिकन हॉरर स्टोरी फ्री शो के चौथे सीजन में भी दिखाया गया है. इसके अलावा वह एक इटैलियन शो भी होस्ट कर चुकी हैं.

बॉडी शॉक की झलकियां

 

Advertisement
Advertisement