scorecardresearch
 

नहीं रहा गिनीज बुक रिकॉर्डधारी बिल्ला

अमेरिका के वोरकेस्टर शहर में रहने वाला एक बिल्ला 15 साल की उम्र में मर गया. बिल्ले-बिल्लियों की मरने की खबर कभी इतनी बड़ी नहीं होती कि वह सुर्ख‍ियां बन जाएं, लेकिन ये बिल्ला खास था. इस बिल्ले के दो मुंह, दो कान और तीन नीली-नीली आखें थीं. बिल्ले का नाम फ्रेंक एंड लुई था.

Advertisement
X
फ्रेंक एंड लुई
फ्रेंक एंड लुई

अमेरिका के वोरकेस्टर शहर में रहने वाला एक बिल्ला 15 साल की उम्र में मर गया. बिल्ले-बिल्लियों की मरने की खबर कभी इतनी बड़ी नहीं होती कि वह सुर्ख‍ियां बन जाएं, लेकिन ये बिल्ला खास था. इस बिल्ले के दो मुंह, दो कान और तीन नीली-नीली आखें थीं. बिल्ले का नाम फ्रेंक एंड लुई था.

बिल्ले के पैदा होने के साथ ही इसके ज्यादा समय तक बचे रहने की उम्मीद नहीं थी. लेकिन यह 15 साल तक जिया और गिनीज बुक में नाम दर्ज कराकर ही मरा. इस बिल्ले की उम्र वारकेस्टर में टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के कमिंग्स स्कूल ऑफ वेटेरिनरी मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया था. इस बिल्ले की मालकिन मार्टी स्टीवन ने बताया कि यहां उसका बेहद खतरनाक कैंसर का इलाज चल रहा था.

इस तरह से दो मुंह वाले बिल्लों को दो मुंह वाले एक रोमन गॉड के नाम पर जानुस कैट्स कहा जाता है. इससे पहले दुनिया में कोई भी दो मुंह वाली बिल्ली इतने लंबे समय तक जिंदा नहीं रह पाई है. इस तरह की जुड़वां बिल्लियों के लंबे समय तक जीने की संभावना बेहद कम होती है. ऐसी बिल्ल‍ियों की माएं तक उन्हें छोड़ देती हैं.

Advertisement

मार्टी 1999 से इस बिल्ले को जानती हैं. मार्टी बताती हैं कि इसके बचने की उम्मीद बेहद कम थी. शुरुआती 3 महीनों में मार्टी ने फ्रैंक एंड लुई के दोनों मुंह में ट्यूब डालकर उसे दूध पिलाया. शुरुआती दिनों में बिल्ले को देखने में भी दिक्कत होती थी. तीन में से उसके सिर्फ दो ही आंखों में रोशनी थी, उसे बीच वाली आंख से नहीं दिखाई देता था. बिल्ले के दो मुंह और दो नाक तो थे लेकिन दिमाग एक ही था.

जब यह बिल्ला 12 साल का हुआ तो गिजीज बुक से लोग आए और उन्होंने इस बिल्ले का नाम अपने पास दर्ज किया. क्योंकि यह सबसे लंबी उम्र तक जीने वाला जानुस कैट बन गया था. मार्टी के पास गिनीज बुक का वह सर्टिफ‍िकेट अब भी है और उन्होंने बताया कि बिल्ला मशहूर हो गया था, उन्होंने एक बार उसे एनिमल प्लानेट पर भी देखा था.

मार्टी का कहना है कि अभी तो वह अपने प्यारे बिल्ले की मौत से उबरने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन मौका मिला तो वो दोबारा ‘जानूस कैट’ पालना चाहेंगी.

Advertisement
Advertisement