scorecardresearch
 

बात 150 करोड़ की, इसलिए जुआ खेलना जरूरी हैः पार्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि वह राज्य में जुआघरों को बंद नहीं करेंगे क्योंकि वह 150 करोड़ रुपये के राजस्व के नुकसान को बर्दाश्त नहीं कर सकते.

Advertisement
X
मनोहर पार्रिकर
मनोहर पार्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि वह राज्य में जुआघरों को बंद नहीं करेंगे क्योंकि वह 150 करोड़ रुपये के राजस्व के नुकसान को बर्दाश्त नहीं कर सकते.

पार्रिकर ने कहा, ‘जुआघरों से मुझे 150 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है. हालांकि मैं निजी रूप से इनके खिलाफ हूं, यदि मैंने इन्हें बंद कर दिया तो इनकी भरपाई कैसे होगी.’

पिछली विधानसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर पार्रिकर ने जुआघरों का विरोध किया था.

इसी बैठक में उन्होंने एक अन्य मुद्दे पर कहा कि यदि पूर्ववर्ती कांग्रेस की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों की यदि जांच करवायी जाए तो प्रदेश प्रशासन के आधे सरकारी अधिकारी जेलों में होंगे.

उन्होंने कहा, ‘एक तरह से एक भी सरकारी अधिकारी ऐसा नहीं है जो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल नहीं रहा हो. वे भर्ती जैसे घोटालों में शामिल थे.’

उन्होंने कहा, ‘यदि मैं सख्त हो जाउं तो आधे अधिकारी जेल में होंगे.’

Advertisement
Advertisement