भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से पिछले दो दिनों से बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार को खोल दिया गया और यातायात अधिकारियों ने फंसे हुए करीब 700 वाहनों को वहां से निकाला.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘भूस्खलन का मलबा हटाने के बाद यातायात के लिए राजमार्ग को खोल दिया गया है.’ उन्होंने बताया कि उधमपुर जिला प्रशासन ने भूस्खलन से प्रभावित विभिन्न सड़कों की मरम्मत के लिए खासा काम किया. खेरी से बहुत बड़े भूस्खलन की सूचना थी जहां पूरा चट्टान खिसक कर सड़क पर आ गई. ऐसी स्थिति से तुरंत निपटने के लिए तैयारी की गई है.
अधिकारी के मुताबिक, ‘पत्थर के टुकड़ों और मलबे से शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग फिर बाधित हो गया और उसे साफ करने का अभियान आज चलाया गया.’ खेरी में चार घंटे के अभियान के बाद सड़क साफ किया गया और वहां फंसे 700 से ज्यादा वाहनों को निकाला गया.
इनपुट भाषा