scorecardresearch
 

रिवर्स दांडी मार्च की अनुमति नहीं मिली, हार्दिक पटेल यात्रा निकालने पर अड़े

गुजरात सरकार ने शनिवार को एकबार फिर हार्दिक पटेल की रविवार को होने वाले ‘रिवर्स दांडी मार्च’ को अनुमति देने से इंकार कर दिया. हालांकि, पटेलों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के नेता हार्दिक ‘किसी भी कीमत’ पर अपने विरोध कार्यक्रम पर आगे बढ़ने पर अड़े दिखे.

Advertisement
X
हार्दिक पटेल यात्रा निकालने पर अड़े
हार्दिक पटेल यात्रा निकालने पर अड़े

गुजरात सरकार ने शनिवार को एकबार फिर हार्दिक पटेल की रविवार को होने वाले ‘रिवर्स दांडी मार्च’ को अनुमति देने से इंकार कर दिया. हालांकि, पटेलों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के नेता हार्दिक ‘किसी भी कीमत’ पर अपने विरोध कार्यक्रम पर आगे बढ़ने पर अड़े दिखे.

पुलिस ने अर्जी ठुकराई
सरकार ने हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की गत रविवार को उल्टी दांडी यात्रा निकालने की योजना को अनुमति देने से मना कर दिया था. दांडी से अहमदाबाद तक निकाले जाने वाले मार्च का लक्ष्य आरक्षण के लिए पटेल समुदाय को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने की मांग के लिए दबाव बनाना है. पास ने इसे रविवार को करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी थी .

कोली समुदाय का आवेदन भी खारिज
इस बीच, पटेलों के मार्च के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए ओबीसी समुदाय के सदस्यों-नवसारी के कोली समुदाय और मच्छी समुदाय ने ओबीसी एकता मंच की तरफ से प्रशासन से पटेलों के मार्च के खिलाफ रैली निकालने की अनुमति मांगी थी. हालांकि, नवसारी के जिलाधिकारी ने पास समेत सभी समूहों को अनुमति देने से मना कर दिया.

पुलिस ने ठुकराए आवेदन
नवसारी के जिलाधिकारी आर एम मुत्थुदथ ने बताया, ‘हमने पास के अल्पेश काठिरिया द्वारा दिए गए आवेदन समेत सभी तीन आवेदनों को खारिज कर दिया है.’ उन्होंने कहा, ‘कोली समुदाय के प्रतिनिधि कौशिक पटेल और मच्छी समाज की ओर से प्रतिकार रैली निकालने के लिए मिले आवेदन को भी खारिज कर दिया गया है.’ उन्होंने कहा कि यह फैसला कानून एवं व्यवस्था को कायम रखने और लोगों की सुरक्षा के लिए किया गया.

हार्दिक अड़े
गत रविवार को अपनी यात्रा रद्द करने वाले हार्दिक ने कहा कि इस बार वे किसी भी कीमत पर ‘विशाल’ रैली करेंगे. हार्दिक ने कहा, ‘दांडी का महासंग्राम होगा. मार्च 78 लोगों के साथ शुरू होगा और दिन में तकरीबन 50 हजार लोग इसमें शामिल होंगे.’ हार्दिक ने कहा, ‘मैं गुजरात के लोगों के आगे झुकता हूं और उनसे हमारे अधिकारों को हासिल करने की लड़ाई में हमारा समर्थन करने का अनुरोध करता हूं. हम किसी के भी खिलाफ नहीं हैं, इसलिए हमारा विरोध करने की बजाय कृपया हमारा समर्थन करें.

जेल भरो आंदोलन शुरू करने की धमकी

पुलिस और सरकार को हमारा समर्थन करना चाहिए क्योंकि यह आंदोलन सिर्फ गुजरात तक सीमित नहीं है. देश के 14 क्षेत्र जिसका मतलब है तकरीबन 8.70 करोड़ लोग हमारे साथ हैं.’ हार्दिक ने कहा, ‘मैं अपनी गिरफ्तारी को लेकर चिंतित नहीं हूं लेकिन मैं चिंतित हूं कि अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो पूरा देश विरोध प्रदर्शन करेगा.’ हार्दिक के सहायक अल्पेश काठिरिया ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने पटेलों के खिलाफ बल का इस्तेमाल किया तो समुदाय के सदस्य राज्य में जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे.

काठिरिया ने कहा, ‘अगर उल्टी दांडी यात्रा निकालने के दौरान पुलिस बल का प्रयोग करती है तो हम गिरफ्तारी देंगे.’

Advertisement
Advertisement