scorecardresearch
 

'एक अप्रैल से जीएसटी लागू करना चुनौतीपूर्ण'

राजनीतिक गतिरोध के बीच वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बुधवार को कहा कि समयसीमा के अनुसार एक अप्रैल से जीएसटी का क्रियान्वयन चुनौतीपूर्ण है. सिन्हा ने कहा,‘विधायी मामला जटिल है क्योंकि आपको राज्यसभा में दो तिहाई बहुमत की जरूरत है.

Advertisement
X
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा

राजनीतिक गतिरोध के बीच वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बुधवार को कहा कि समयसीमा के अनुसार एक अप्रैल से जीएसटी का क्रियान्वयन चुनौतीपूर्ण है. सिन्हा ने कहा,‘विधायी मामला जटिल है क्योंकि आपको राज्यसभा में दो तिहाई बहुमत की जरूरत है. साथ ही 50 प्रतिशत राज्यों से इसे पारित कराने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा,' हम जीएसटी विधेयक पारित करवा पाएंगे इसीलिए विधेयक को पारित कराने के लिये अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है जिससे एक अप्रैल 2016 से इसका क्रियान्वयन चुनौतीपूर्ण हो गया है.’

कांग्रेस पार्टी के पुरजोर विरोध के कारण वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के लिये संविधान संशोधन विधेयक राज्यसभा में अटका हुआ है. नेशनल हेराल्ड मामले में मुख्य विपक्षी दल के कड़े रूख के कारण इसमें और देरी हो सकती है.

भारत के सुधार एजेंडे पर यू ट्यूब के जरिये लोगों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘हम प्रशासनिक नजरिये से एक अप्रैल 2016 से जीएसटी क्रियान्वित कर सकते हैं.’

Advertisement

इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement