केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 15 राज्यों में 62 टोल प्लाजा खत्म करने की घोषणा कर दी. इसका मकसद लोगों को बिना किसी परेशानी के यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराना है.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले महीने करीब 125 टोल प्लाजा रद्द करने की घोषणा की थी. यह उसी घोषणा की शुरुआत है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडि़शा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अहम रास्तों से इन टोल प्लाजा को हटाया गया है.
जिन प्लाजा पर टोल की वसूली रोक दी गई है, उनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के हैं. वहां के 18 टोल प्लाजा को टोल फ्री कर दिया गया है. सरकार ने यह भी फैसला किया है कि जिन सड़क मार्गों पर 50 करोड़ रुपये से कम निवेश किया गया है, उस सड़क परियोजना को टोल फ्री रखा जाएगा.
-इनपुट भाषा से