सरकार मीडिया पर नियंत्रण के लिए किसी भी तरह के कानून के हक में नहीं है. यह कहना है केंद्रीय कानून मंत्री वीरप्पा मोइली का. आपराधिक मामलों की रिपोर्टिंग पर दिल्ली में आयोजित एक सेमिनार में मोइली ने कहा कि सरकार मीडिया को मुक्त रखना चाहती है और इसके लिए मीडिया को खुद पर आत्म नियंत्रण रखना चाहिए.
उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि देशहित पर सरकार और मीडिया के बीच कोई विरोधाभास नहीं है. उन्होंने आपराधिक मामलों की रिपोर्टिंग में आरोपी और पीड़ित दोनों के निजी अधिकारों का ध्यान रखने पर जोर दिया.