सरकार ने साइबर हमलों से निपटने के लिए शिक्षाविदों और पेशेवरों की एक टीम तैयार की है जो जल्द ही अपनी सिफारिशें देगा.
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में बताया कि इस दल के विशेषज्ञ अध्ययन समूह में पांच सदस्य हैं जिनमें सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवान्स्ड कम्प्यूटिंग :सी.कैड: के महानिदेशक रजत मूना, बेंगलूर स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान के प्रोफेसर बालकृष्णन तथा इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी टीम (सीईआरटी.आईएन) के तत्कालीन महानिदेशक गुलशन राय शामिल हैं.
प्रसाद के अनुसार, गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव कुमार आलोक विशेषज्ञ समूह के समन्वयक होंगे. उन्होंने बताया कि यह दल देश में साइबर अपराध के खतरे से निपटने के लिए एक रूपरेखा तैयार करेगा और इसके विभिन्न पहलुओं पर अपनी सिफारिशें देगा.
उन्होंने यह भी बताया कि यह समूह सार्वजनिक और निजी क्षेत्र, गैर सरकारी संगठनों, अंतरराष्ट्रीय निकायों तथा अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठनों के साथ संभावित भागीदारी और साइबर अपराध से निपटने के लिए अन्य उपायों के बारे में भी सिफारिशें देगा.
इनपुट भाषा