scorecardresearch
 

एमएफ हुसैन के जन्म के 100 साल पर गूगल का डूडल

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने गुरुवार को लोकप्रिय भारतीय चित्रकार मकबूल फिदा (एमएफ) हुसैन की जन्मशती पर डूडल के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी. एमएफ हुसैन का जन्म 17 सितम्बर, 1915 को हुआ था.

Advertisement
X
गूगन ने बनाया डूडल
गूगन ने बनाया डूडल

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने गुरुवार को लोकप्रिय भारतीय चित्रकार मकबूल फिदा (एमएफ) हुसैन की जन्मशती पर डूडल के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी. एमएफ हुसैन का जन्म 17 सितम्बर, 1915 को हुआ था.

हुसैन का जन्मदिन मनाने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए गूगल ने अपने डूडल में उनके पसंदीदा रंगों के साथ उनका एक चित्र उकेरा है, जिसमें वह हाथों में पेंटिग ब्रश लिए नजर आ रहे हैं. गूगल ने उन्हें भारत का पिकासो कहा.

गूगल ने की हुसैन की तारीफ
गूगल ने कहा, 'यह ख्याति आंशिक रूप से उनकी आधुनिकतावादी, बेहतरीन चित्रकारी और उनके द्वारा किए गए काम की वजह से है.'

लोकप्रिय चित्रकार का पहला प्यार सिनेमा था और इसीलिए वह फिल्म निर्देशक बनने मुंबई आए, लेकिन यहां रहने के लिए उन्हें फिल्म बिलबोर्ड में चित्रकारी और खिलौने बनाने का काम मिला.

उनके लिए चित्रकारी जल्द ही एक जुनून बन गई और साल 1940 में उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली. उन्होंने मुंबई के प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप की स्थापना में मदद की, जिसके तहत उन्होंने और उनके साथियों ने भारतीय विषयों को आधुनिक तरीके से बयां करने की कोशिश की और भारतीय कला को वैश्विक दर्शकों तक ले गए.

Advertisement

माधुरी दीक्षित के फैन थे
एमएफ हुसैन बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित के बहुत बड़े प्रशंसक थे. उन्होंने माधुरी और तब्बू के साथ फिल्में भी बनाई. कहा जाता है कि वह विद्या बालन के साथ भी फिल्म बनाना चाहते थे.

विवादों से रहा है पुराना नाता
एमएफ हुसैन और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है. अपनी चित्रकारी की वजह से पैदा हुए विवादों के चलते उन्हें 2006 में भारत छोड़ दोहा जाकर रहना पड़ा. यहां तक कि उन्होंने कतर की नागरिकता भी ली. चित्रकारी में उन्होंने देश-दुनिया में नाम कमाया. 9 जून, 2011 को उन्होंने लंदन में अंतिम सांस ली.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement