scorecardresearch
 

भारत-पाकिस्तान की सरहदों की हद पार कर बसे प्यार को दिखाता है गूगल इंडिया का नया ऐड

सरहदों की हदों के पार पसरे बचपन के यार और प्यार को बेहद खूबसूरती से दिखा गूगल इंडिया के नए ऐड ने लोगों का दिल जीत लिया.

Advertisement
X
गूगल इंडिया के नए ऐड का एक स्टिल
गूगल इंडिया के नए ऐड का एक स्टिल

सरहदों की हदों के पार पसरे बचपन के यार और प्यार को बेहद खूबसूरती से दिखा गूगल इंडिया के नए ऐड ने लोगों का दिल जीत लिया. भारत और पाकिस्तान के बीच खिंची लकीरों ने याददाश्त को नहीं बांटा, साझे किस्सों को नहीं बांटा. ये इसे देख बरबस याद आता है. आप ये वीडियो देखेंगे तो हमारी हां में हां मिलाएंगे.इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक बुजुर्ग के बचपन की याद को उसकी पोती इस शानदार सर्च इंजन गूगल के जरिए हकीकत में बदल देती है.बहरहाल, वीडियो सामने है, तो ज्यादा क्या बताना, बस क्लिक करें और इंसान रिश्तों की खूबसूरती में गुम जाएं.

Advertisement
Advertisement