scorecardresearch
 

मैंगलोर में फिर हुई लड़की की सरेआम पिटाई

मैंगलोर में पब में हुई गुंडागर्दी के बाद कर्नाटक पर एक और बदनुमा दाग लगा है. संस्कृति के ठेकेदारों ने अब बस में साथ सफर कर रहे लड़का-लड़की को निशाना बनाया है.

Advertisement
X

मैंगलोर के पब में हुई गुंडागर्दी के बाद कर्नाटक पर एक और बदनुमा दाग लगा है. संस्कृति के ठेकेदार बन बैठे कुछ लोगों ने बस में साथ सफर कर रहे लड़का लड़की को निशाना बनाया है. लड़के और लड़की को मैंगलोर में भीड़ ने घेरकर पीटा और दोनों को दो दिशाओं में कुछ दूर ले जाकर छोड़ा. जिस लड़की के साथ ये घटना हुई वो केरल के सीपीएम पार्टी के एमएलए की बेटी है.

इस मामले में पुलिस की तफ्तीश एक बड़े हिंदूवादी संगठन की ओर जा रही है. पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार चार लोगों की पहचान की है, जिनमें से दो गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है वो बस ऑपरेटर हैं और एक बड़े हिंदुवादी संगठन से जुड़े हैं. इनके नाम प्रकाश और राजेश हैं. दोनों का संगठन से संबंध होने की बात की पुष्टी की जा रही है.

पीडि़त लड़की ने बताया 'उनलोगों ने मुझे बस में पकड़ा और कहा कि पुलिस स्टेशन ले जा रहे हैं, लेकिन वो कोई और जगह थी. वो लोग स्थानीय भाषा में कुछ बात कर रहे थे. मेरी पहचान जानने के बाद उन्होंने मुझे छोड़ दिया लेकिन मेरे दोस्त के साथ बदसलूकी की. उनलोगों ने मेरे दोस्त की बहुत पिटाई की. वो एक प्राइवेट बस थी लेकिन बस में मौजूद किसी मुसाफिर ने कोई मदद नहीं की. वो लोग बस में घुसे, मुझे खींचा, मेरे दोस्त को भी खींचा और उसे थप्पड़ मारने लगे.' घटना के मुताबिक लड़की केरल के कासरगोड में मांजेश्वर से बस से चली थी.

मैंगलोर के पंपावल में बस में चार लोग चढ़े और विधायक की बेटी और उसके साथ बैठे लड़के को घसीटकर नीचे उतारा. इसके बाद दोनों को सरेआम पीटा गया और फिर दोनों को दो दिशाओं में कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया गया. पुलिस के शक की सूई एक बार फिर बड़े हिंदूवादी संगठन की ओर जा रही है. लेकिन अपहरण और लड़की को पीटने के इल्जाम में गिरफ्तार हुए दो गुंडों ने ना तो अपने संगठन का नाम उगला और ना ही किसी संगठन ने जिम्मेदारी ली. इल्जाम बस के ड्राइवर और कंडक्टर पर भी हैं, लिहाजा शक आपसी रंजिश का भी है, लेकिन केरल के गृहमंत्री के बयान के बाद सियासत गरमा गई.

केरल ने इस मामले में आपत्ति जाताई. केरल की इस आपत्ति को कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी पिछली बार की तरह टाल नहीं पाए और उन्होंने संस्कृति के नाम पर चल रही गुंडागर्दी को लेकर पहली बार सख्त तेवर दिखाए. जबकि केंद्र सरकार ने एक बार फिर कर्नाटक की बीजेपी सरकार को कोसा. मैंगलोर में गुंडागर्दी की दो घटनाएं हुई हैं. पहली घटना है 24 जनवरी की जब श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने एक पब एम्नेजिया बार पर हमला बोला. बार में मौजूद लड़कियों को घसीटकर बाहर निकाला और उन्हें बेरहमी से पीटा. इसके बाद नई घटना है बस की.

Advertisement
Advertisement