scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस प्रमुख पद पर बने रहेंगे: चिंदबरम

केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि इस समय दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार को पद से हटाने का कोई इरादा नहीं है.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि इस समय दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार को पद से हटाने का कोई इरादा नहीं है.

चिदंबरम ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बुधवार को कहा कि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में प्रदर्शन के बाद नीरज कुमार को हटाना उचित नहीं होगा.

वित्त मंत्री ने कहा, 'मेरे विचार से इस समय यह करना पूरी तरह से अनुचित होगा. मेरे विचार से आयुक्त अपना काम कर रहे हैं. यदि कोई भी लापरवाही हुई है तो उसे हम देखेंगे.'

सामूहिक दुष्कर्म के बाद से ही नीरज कुमार लोगों के निशाने पर हैं. दुष्कर्म के विरोध में सड़क पर उतरे लोगों पर लाठी चार्ज की भी निंदा की जा रही है.

चिदंबरम ने कहा कि नीरज कुमार ने पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने के लिए पहले ही खेद प्रकट कर चुके हैं.

उन्होंने कहा, 'मेरे विचार से पहली जरूरत स्थितियों को सामान्य करने की है. मैंने टीवी पर देखा है कि पुलिस आयुक्त ने किसी भी निर्दोष को चोट पहुंचने पर माफी मांगी है.'

Advertisement
Advertisement