देश भर में 10 दिनों से चल रहे भव्य गणपति उत्सव अंतिम चरण में हैं. सोमवार को गणपति का विसर्जन किया जाएगा. मुंबई में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. 47 हजार पुलिस बल सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. मुंबई पुलिस सादे लिबास में भी चौकसी बरत रही है.
मुंबई में गिरगांव चौपाटी, जुहू बीच समेत कई जगहों पर भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. करीब 47 हजार पुलिसवालों की तैनाती की गई है, ताकि पुलिस के जरिए चप्पे- चप्पे पर नजर रखी जा सके.
इसके साथ ही विसर्जन के दौरान बीएसएफ की दो कंपनियों के साथ 10 एसआरपीएफ की कंपनियां भी तैनात होगी. वहीं, करीब 5 हजार पुलिसवालों की सादी वर्दी में भी तैनाती की गई है.
मुंबई में 10 दिनों तक लोगों ने गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया. गणपति पूजा को लेकर मुंबई के लोगों में हर साल गजब का उत्साह दिखता है.
मुंबई के अलावा दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में भी भक्तों ने गणपति की शोभा यात्रा निकाली. भक्तों में गणपति पूजा को लेकर जमकर जोश दिखा, लोगों ने गणपति के नारे भी लगाए.