scorecardresearch
 

मुंबई के जीएसबी सेवा मंडल ने अपना 260 करोड़ रुपये का बीमा करवाया

सुनकर हैरान हो गए ना? जी हां, यह बिल्कुल सच है. मुंबई के सबसे समृद्ध सेवा मंडल जीएसबी सेवा मंडल ने अपना 260 करोड़ रुपये का बीमा करवाया है.

Advertisement
X
गणपति महोत्‍सव
गणपति महोत्‍सव

सुनकर हैरान हो गए ना? जी हां, यह बिल्कुल सच है. मुंबई के सबसे समृद्ध सेवा मंडल जीएसबी सेवा मंडल ने अपना 260 करोड़ रुपये का बीमा करवाया है.

29 अगस्त से गणपति का पर्व शुरू हो रहा है. यह खबर मुंबई के एक समाचार पत्र ने दी है. वहां के किंग सर्किल स्थित इस सेवा मंडल ने पांच दिनों के लिए 259 करोड़ रुपये का बीमा करवाया है जिसमें पंडाल, गणपति की मूर्ति तथा भक्तों की जान का भी बीमा है. एक सरकारी बीमा कंपनी ने यह बीमा किया है. आज तक किसी भी गणपति आयोजन समिति ने इतना बड़ा बीमा नहीं करवाया है. अब तक सबसे ज्यादा बीमा लालबागचा राजा का था. जिसकी कुल राशि 51 करोड़ रुपये की थी.

जीएसबी सेवा मंडल की प्रतिमा पर सोने के जेवर चढ़े हुए हैं जिनकी कीमत 22 करोड़ रुपये है. पूजा समारोह के बाद मूर्ति को एक एक लॉकर में बंद कर दिया जाता है.

जीएसबी मंडल के सीनियर ट्रस्टी सतीश नायक ने पत्र को बताया कि हमने इतने बड़े बीमा के लिए टेंडर निकाला था लेकिन यह सिर्फ सरकारी बीमा कंपनियों के लिए ही था. उन्होंने बीमा प्रीमियम की राशि नहीं बताई लेकिन इतना बताया कि यह लाखों में है. अंदाजा है कि इसका प्रीमियम 50 लाख रुपये है. इस मंडल का बीमा आतंकवादियों के हमले या आग वगैरह के लिए भी लागू होगा.

Advertisement
Advertisement