scorecardresearch
 

गांधी परिवार की सुरक्षा में CRPF के 600 कमांडो, SPG की गाड़ियां भी लगीं!

सीआरपीएफ की विशेष वीआईपी सुरक्षा करने वाली टीम की 6 कंपनियां गांधी परिवार के तीनों सदस्यों (सोनिया, राहुल, प्रियंका) के लिए लगाई गई हैं. इन तीनों कंपनियों में करीब 600 कमांडो तैनात रहेंगे, जो 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करेंगे.

Advertisement
X
Z+ सुरक्षा में अब भी SPG के बराबर सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती (फाइल फोटो)
Z+ सुरक्षा में अब भी SPG के बराबर सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती (फाइल फोटो)

  • केंद्र सरकार ने वापस ली गांधी परिवार की SPG सुरक्षा
  • SPG की बुलेट प्रूफ गाड़ियां अब भी सुरक्षा में इस्तेमाल

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों से भले ही प्रतिक्रियाएं आ रही हों लेकिन सीआरपीएफ सूत्रों की मानें तो गांधी परिवार को जेड प्लस (Z+) कैटेगरी की सुरक्षा में अब भी एसपीजी के बराबर सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती की गई है.

सूत्रों के मुताबिक आज तक को जानकारी मिली है कि सीआरपीएफ की विशेष वीआईपी सुरक्षा करने वाली टीम की 6 कंपनियां गांधी परिवार के तीनों सदस्यों (सोनिया, राहुल, प्रियंका) के लिए लगाई गई हैं. इन तीनों कंपनियों में करीब 600 कमांडो तैनात रहेंगे, जो 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करेंगे. यही नहीं जेड प्लस सिक्योरिटी क्योंकि 'वाई' बुक के आधार पर तैयार की जाती है. जिसके मुताबिक प्रत्येक व्यक्ति के साथ सीआरपीएफ के दो सौ कमांडो होंगे. तो वहीं घर के बाहर की सुरक्षा दिल्ली पुलिस के जवानों के जरिए की जाएगी.

Advertisement

CRPF के पास वीआईपी सुरक्षा के लिए नहीं हैं बुलेट प्रूफ गाड़ियां

जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को एसपीजी की तरफ से जो बुलेट प्रूफ गाड़ियां मिली हुई थीं, वह गाड़ियां उनके साथ अब भी रहेंगी. दरअसल, सीआरपीएफ के पास अलग से बुलेट प्रूफ गाड़ियां वीआईपी सुरक्षा के लिए नहीं हैं, इसलिए सीआरपीएफ ने सुरक्षा के लिए सरकार को चिट्ठी लिखकर ये गाड़ियां सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के पास रहने देने के लिए कहा है. सूत्रों ने बताया कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी एसपीजी सुरक्षा हटाकर सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा दी थी. उनकी सुरक्षा में भी एसपीजी के द्वारा तैनात बुलेट प्रूफ गाड़ियों का इस्तेमाल सीआरपीएफ कर रही है.

गांधी परिवार की सुरक्षा में तैनात CRPF के कमांडो

उधर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया है कि सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर इजरायली एक्स- 95, एके सीरीज और एमपी- 5 बंदूकों के साथ केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के कमांडो की 2 टुकड़ी ने सुरक्षा का जिम्मा पहले ही संभाल लिया है. इसी तरह का एक दस्ता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी के तुगलक लेन स्थित आवास और प्रियंका के लोधी एस्टेट में स्थित आवास पर तैनात किया गया है.

Advertisement

सोनिया, राहुल और प्रियंका को मिली Z+ सिक्योरिटी

गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ की एक विशेष वीवीआईपी सुरक्षा इकाई को अखिल भारतीय आधार पर गांधी परिवार को जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहा था. अधिकारियों ने बताया कि नए सीआरपीएफ कवर में इन तीन वीवीआईपी के लिए एक एडवांस सिक्योरिटी लायजन (एएसएल) का प्रावधान किया गया है. इसके तहत कमांडो को उनके द्वारा दौरा किए जाने वाले स्थानों और क्षेत्र की पहले से जांच करने का अधिकार होगा.

सोनिया, राहुल और प्रियंका को 28 साल पहले मिली थी SPG सुरक्षा

सुरक्षा महकमे के अधिकारियों ने आजतक को बताया कि सोनिया, राहुल और प्रियंका को 28 साल पहले एसपीजी सुरक्षा दी गई थी. उन्हें सितंबर 1991 में एसजीपी कानून 1988 के संशोधन के बाद वीवीआईपी सुरक्षा सूची में शामिल किया गया था. जिसको अब वापस ले लिया गया है. इस फैसले के साथ करीब 4,000 बल वाला एसजीपी अब केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में ही तैनात रहेगा.

CRPF के पास है 52 वीआईपी हस्तियों की जिम्मेदारी

देश में नक्सल विरोधी अभियानों और आंतरिक सुरक्षा कार्यों के लिए एक प्रमुख बल सीआरपीएफ के पास लगभग 52 अन्य वीवीआईपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement