scorecardresearch
 

भारत-पाकिस्तान के बीच मित्रता शांति के लिए आवश्यक : महबूबा

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आरएस पुरा इलाके में संघर्षविराम उल्लंघन के कारण हुई क्षति का जायजा लेते हुए आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मित्रता अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे नागरिकों के लिए आवश्यक है.

Advertisement
X
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आरएस पुरा इलाके में संघर्षविराम उल्लंघन के कारण हुई क्षति का जायजा लेते हुए आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मित्रता अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे नागरिकों के लिए आवश्यक है.

महबूबा मुफ्ती ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित आरएस पुरा के कई गांवों का दौरा किया और हाल ही में हुए संघर्षविराम उल्लंघन के कारण हुई क्षति के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली. उन्होंने कहा, उन्हें (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों का पालन करना चाहिए और उनसे कहना चाहिए कि वे पाकिस्तान के साथ शांति और मित्रता चाहते हैं.

महबूबा ने कहा, प्रदेश के लोगों को रोजगार देने के लिए शांति आवश्यक है. उनका कहना था कि 'हमें लगता है कि युद्ध नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे विनाश होगा. इसलिए साथ मिलकर मेल-मिलाप और मित्रता का रास्ता अपनाना चाहिए.'

महबूबा के अनुसार 'अंतर्विरोध ऐसा है कि जब आरएस पुरा में भारत और पाकिस्तान बम बरसा रहे थे, पाकिस्तान पंजाब में वाघा सीमा से भारत को प्याज भेज रहा था और हम उन्हें भारत से रूपया भेज रहे थे. जब आप पाकिस्तान से प्याज ले सकते हैं और उन्हें रूपया भेज सकते हैं, आप ऐसी व्यवस्था क्यों नहीं कर सकते कि यहां गोलियां नहीं चलें.'

Advertisement

उन्होंने कहा, हमारे पास सड़कों के लिए धन नहीं है, हमारे पास अस्पतालों के लिए पैसा नहीं है. पाकिस्तान की स्थिति हमसे भी खराब है. वहां के लोग भी गरीब हैं, लेकिन हम एक-दूसरे पर बम बरसाने के लिए धन खर्च करने को तैयार हैं. पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद का एजेंडा जम्मू-कश्मीर को शांतिपूर्ण प्रदेश बनाने का है जहां लोग शांति से रहें और काम कर सकें.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement