स्वच्छ भारत अभियान के लिए सरकार ने नया दिशा निर्देश जारी किया है. सरकार ने कहा है कि किसी भी सार्वजनिक समारोह के दौरान गंदगी फैलाने वालों को ही सामाजिक स्थल की सफाई करनी होगी. यानी रैली स्थल पर गंदगी के कसूरवार आयोजक होंगे. अब एवरेस्ट पर 'स्वच्छ भारत अभियान'
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय इस संदर्भ में नया गाइडलाइन जारी किया है. इसके मुताबिक समारोह के लिए अब आयोजकों को सिक्योरिटी डिपॉजिट करवाना होगा. अगर आयोजन में 500 लोग हिस्सा लेने वाले हैं तो 10000 रुपये, 50 हजार लोगों के समारोह के लिए 50000 हजार रुपये और पचास हजार से ज्यादा की भीड़ के लिए एक लाख रुपये जमा करवाने होंगे. स्वच्छ भारत के लिए कटेगी आपकी जेब!
इसके अलावा आयोजकों को सफाई के लिए प्रशासन को एक आश्वासन पत्र भी देना होगा. अगर आयोजन के बाद स्थल पर गंदगी रह जारी जाती है तो सिक्योरिटी डिपॉजिट का इस्तेमाल सफाई करने के लिए किया जाएगा.