केंद्र सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत के लिए अतिरिक्त धन इकठ्ठा करने के इरादा से चार सितारा और पांच सितारा होटल के बिल पर 1 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगाने की योजना बना रही है.
सरकार पहले ही पांच सर्विसों पर अतिरिक्त कर लगाने की घोषणा कर चुकी है, जिनमें चार सितारा और पांच सितारा होटल भी शामिल है.
सूत्रों की मानें तो सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए 14000 करोड़ रुपये साल जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें एक 1 फीसदी अतिरिक्त कर और 200 रुपये प्रति टन कोयला का अतिरक्त शुल्क भी शामिल है.
सरकार को उम्मीद है कि इस अतिरिक्त कर से उसे सालाना 2000 करोड़ रुपये और कोयला से 6000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. सरकार इस अतिरिक्त शुल्क को अप्रैल महीन के शुरू में लागू कर सकती है.