scorecardresearch
 

गुजरात में आमों की रखवाली के लिए राजस्थान से बुलाए पठान

गुजरात के वलसाड जिले में आमों की सुरक्षा के लिए 45 पठानों को तैनात किया गया है. ये सभी राजस्थान के बारमेर से बुलाए गए हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

गुजरात के वलसाड जिले में आमों की सुरक्षा के लिए 45 पठानों को तैनात किया गया है. ये सभी राजस्थान के बाड़मेर से बुलाए गए हैं.

दरअसल, बारिश के चलते आमों की पैदावार पर बुरा असर पड़ा है. बगान मालिकों को डर है कि इस बार चोरी का खतरा ज्यादा है. इसलिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने के अलावा उनके पास कोई और चारा नहीं था. बगान मालिक राजेश देसाई ने बताया कि वो अपने पेड़ों की रखवाली के लिए रखे गए गार्डों को 8 से 10 हजार रुपये की मासिक सैलरी देते हैं.'

हालांकि पिछले 20 साल से वलसाड में इन पठानों की तैनाती की जा रही है. पहले इनका काम गांव में चोरों पर नजर रखना था. लेकिन अब केवल बगानों की सुरक्षा के लिए इन्हें रखा जाता है. सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक मूसा खान पठान का कहना है कि, 'हमारी मौजूदगी ही चोरों को बगान से दूर रखने के लिए काफी है.' ये सभी पठान घोड़ों पर सवार होकर जंगल के चक्कर लगाते हैं.

Advertisement
Advertisement