scorecardresearch
 

उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, यशपाल आर्य BJP में शामिल

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस को फिर एक बड़ा झटका दिया है. उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए.

Advertisement
X
बीजेपी में शामिल हुए यशपाल आर्य
बीजेपी में शामिल हुए यशपाल आर्य

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस को फिर एक बड़ा झटका दिया है. उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए. उत्तराखंड में इस बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. इससे पहले पूर्व सीएम विजय बहुगुणा समेत 9 विधायक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे.

कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी में शामिल होने के बाद यशपाल आर्य ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस में समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है. जिस तरीके से कांग्रेस का प्रबंधन हो रहा है उसमें समर्पित कार्यकर्ताओं के हित का कहीं से ख्याल नहीं रखा जा रहा.

'दुखी मन से छोड़ रहा हूं कांग्रेस'
बीजेपी में शामिल होने के बाद यशपाल आर्य ने बीजेपी ऑफिस में श्याम जाजू और विजय बहुगुणा के साथ पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की. आर्य ने कहा कि मैं बहुत दुखी मन से कांग्रेस से त्यागपत्र दे रहा हूं. हम उत्तराखंड का विकास चाहते हैं. यशपाल आर्य ने कहा कि अब कांग्रेस में सब कुछ बदल रहा है अब वो कांग्रेस नहीं रही जो पहले रही थी.

Advertisement

'उत्तराखंड का विकास हमारा लक्ष्य'
आर्य ने कहा कि मुझे अमित शाह जी ने काम करने का मौका दिया है. और मुझे अपनाया है. कांग्रेस में 40 साल कार्यकर्ता के तौर पर काम किया. 8 साल प्रदेश अध्यक्ष भी रहा. भारी मन से कांग्रेस से विदा हो रहा हुं. मोदीजी, अमितशाह के विजन और संकल्प के कारण बीजेपी में आ रहा हुं. उत्तराखंड का विकास हमारा लक्ष्य.

Advertisement
Advertisement