महाराष्ट्र के राज्यपाल पद की पारी खेलने के बाद अब सी विद्यासागर राव फिर से बीजेपी की राजनीति में लौट आए हैं. उन्होंने सोमवार(16 सितंबर) को हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्यता ली. वह अब तेलंगाना में पार्टी की राजनीति करेंगे. 2014 में राज्यपाल बनने के कारण उन्हें पार्टी की सदस्यता छोड़नी पड़ी थी.
विद्यासागर से पहले राज्यपाल पद से हटने के बाद कल्याण सिंह, राम नाईक और केशरीनाथ त्रिपाठी भी बीजेपी की सक्रिय राजनीति में लौट चुके हैं. राम नाईक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद का कार्यकाल पूरा करने के बाद अपने गृह राज्य महाराष्ट्र में बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं तो राजस्थान और पश्चिम बंगाल में राज्यपाल पद का कार्यकाल पूरा करने के बाद यूपी लौटे कल्याण सिंह और केशरीनाथ त्रिपाठी भी हाल में पार्टी की सदस्यता लिए हैं.
विद्यासागर राव की बात करें तो राज्यपाल बनने से पहले वह तेलंगाना में बीजेपी के नेता रहे. 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रहे. करीमनगर से दो बार सांसद भी रहे.
क्यों लौट रहे सक्रिय राजनीति में
कल्याण सिंह 87 वर्ष के हो चुके हैं. राम नाईक 85 साल के हैं. केशरीनाथ भी 84 साल के हो गए. वहीं सी विद्यासागर राव 77 वर्ष के हैं. इन बुजुर्ग नेताओं के राज्यपाल पद से रिटायरमेंट के बाद फिर से बीजेपी की सक्रिय राजनीति में लौटने के मकसद पर चर्चाएं शरू हो गई हैं. पार्टी सूत्र बताते हैं कि चारों नेता अपने राज्यों के वरिष्ठ नेता रहे हैं. उनकी संगठन पर पकड़ रही है. राज्यों में उनके पास अपनी टीम है.
चारों नेताओं की कई दशक की लंबी राजनीति का बीजेपी लाभ उठाना चाहती है. मिसाल के तौर पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह हिंदुत्ववादी राजनीति के प्रतीक माने जाते हैं. अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस के मामले में उत्तर प्रदेश में तत्कालीन कल्याण सरकार को केंद्र ने बर्खास्त कर दी थी. जिसके बाद से कल्याण सिंह हिंदुत्व के प्रतीक पुरुष बन गए.
ऐसे में बीजेपी कल्याण सिंह को इस उम्र में भी सक्रिय राजनीति से जोड़कर उनकी इमेज को भुनाने की कोशिश में है. केशरीनाथ त्रिपाठी कानूनी मामलों के जानकार माने जाते हैं और यूपी में लंबी राजनीति किए हैं. वहीं राम नाईक अटल सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रह चुके हैं. वह महाराष्ट्र में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार रहे हैं. बीजेपी महाराष्ट्र में राम नाईक के अनुभवों का लाभ ले सकती है. इसी तरह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बीजेपी विस्तार करने में जुटी है. ऐसे में यहां के पुराने नेता विद्यासागर राव भी पार्टी के लिए फायदमंद साबित हो सकते हैं.