scorecardresearch
 

आंध्र और कर्नाटक में बाढ़, 194 लोगों की मौत

कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के चलते भीषण बाढ़ के कहर से अब तक 194 लोग मारे जा चुके हैं तथा करीब 20 लाख अन्य बेघर हो गए हैं.

Advertisement
X

कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के चलते भीषण बाढ़ के कहर से अब तक 194 लोग मारे जा चुके हैं तथा करीब 20 लाख अन्य बेघर हो गए हैं.

सेना ने ली हेलीकाप्‍टरों की मदद
बचाव एवं राहत कार्य में जुटी सेना ने शनिवार को वायुसेना के हेलीकाप्टरों की मदद से अपने अभियान को तेज करते हुए जलमग्न क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने पर ध्यान केन्द्रित करना शुरू कर दिया. कर्नाटक में पिछले छह दिनों के दौरान हुई मूसलाधार वष्रा में 161 लोगों की जान गयी जबकि 15 जिलों में एक लाख से अधिक मकान जलमग्न हो गये.

आंध्र में 33 लोगों की मौत
वहीं पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में इस प्राकृतिक आपदा से 33 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. इस राज्य के पांच जिले बाढ़ चपेट में आए हैं और 18 लाख से ज्यादा लोग इस मुसीबत से परेशान हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों राज्यों में इस प्राकृतिक आपदा की वजह से मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि आंध्र प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित अनेक हिस्सों में अभी तक बचाव दल की पहुंच सम्भव नहीं हो सकी है.

महाराष्‍ट्र में भी बारिश का कहर
बारिश का कहर महाराष्ट्र के रत्नागिरी को भी सता रहा है. पिछले दो दिनों से हो रही भीषण बारिश के चलते यहां भी अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश का सबसे ज्यादा असर कोंकण इलाके में दिख रहा है. रत्नागिरी, सिंधु दुर्ग औऱ चिपलून में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. महाराष्ट्र के कुडाल में गोवा से मुंबई जाने वाली दो टूरिस्ट बसें भी फंस गई हैं. इस बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार है. बाढ़ का पानी सड़क और पुल के उपर से बहने लगा है जिससे बस के निकलने का रास्ता पूरी तरह बंद हो चुका है. भारी बारिश का असर रेल याताय़ात पर भी पड़ा है.. दक्षिण से मुंबई को आने वाली कई ट्रेनें भी कोकण रेलवे के इलाके में फंस गई हैं. बारिश का पानी रेलवे ट्रेक के उपर से बहने लगा है. हालात बिगड़ता देख गोवा के कोंकण इलाके में राहत कार्य के लिए सेना तैनात की गई है.

केंद्र ने आंध्र को हरसंभव मदद की पेशकश की
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आंध्र प्रदेश में अभूतपूर्व बाढ़ से पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए राज्य को केंद्र की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. यह आश्वासन राज्य के मुख्यमंत्री के. रोसैया को दिया गया जिन्होंने प्रधानमंत्री से फोन पर बात की. उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि आंध्र प्रदेश में पहली बार बाढ़ से ऐसी स्थिति पैदा हुई है. रोसैया ने गृहमंत्री पी. चिदंबरम और रक्षा मंत्री एके एंटनी से भी बात की और राहत तथा बचाव अभियान में मदद मांगी. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी बाढ़ की स्थिति की जानकारी दी.

Advertisement
Advertisement